थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I अग्रवाल युवा परिषद ने हरियाणा चेरिटबल ट्रस्ट के साथ हरियाणा भवन के प्रांगण में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान की ध्वनि से सारा प्रांगण राष्ट्रप्रेम में समा गया । इसके बाद अग्रवाल युवा परिषद का अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया । कार्यक्रम में भिभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमे बहुत प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया । इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर और जज के रूप में मशहूर डायटिशियन श्वेता हिम्मतसिंहका, शेमरोक प्राची स्कूल की प्रिंसिपल ममता शर्मा और शेमरोक प्राची स्कूल की मुख्य शिक्षक अधिकारी ऋषि अग्रवाल को आमंत्रित किया गया था। सभी जजेज़ ने कार्यकर्म की भरपूर सहराना की और विजेताओं के नाम की घोषणा की । अग्रवाल युवा परिषद की ओर से पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल , मनीष खाटूवाला , अनीश भीलवाड़िया, पीयूष बिरमीवाल, रितेश अगरवाला, अनुज चौधरी कार्यकर्म में शामिल हुए। वरिष्ठ सदस्य दिनेश लड़सरिया , राजेश मित्तल , बिनोद भगत, सुनीता भिलवाड़िया , हरीश अग्रवाल, आकाश झुनझुनवाला, उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल और विकाश अग्रवाल , कोषाध्यक्ष कुणाल जाजोदिया, कार्यकारिणी सदस्य बबिता अग्रवाल, अणिमा गोयल , प्रवेश अग्रवाल , निहारिका झुनझुनवाला , प्रीति अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल , रश्मि खाटूवाला , प्रतीक जालान , श्रुति अग्रवाल , श्वेता अग्रवाल ,योगिता हरलालका आदि ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया । हरियाणा चेरिटबल ट्रस्ट की और से सागरमल बुड़ाकिया ने अपना सहयोग दिया ।
कार्यक्रम के अंत में सचिव पूनम लड़सरिया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हरियाणा चेरिटबल ट्रस्ट , शेमरोक प्राची स्कूल और उपस्थित सभी लोगो को धन्यवाद दिया ।