थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो गुवाहाटी ने 76वें स्वंत्रता दिवस के मौके पर बिरुबाड़ी स्थित आत्मनिर्भर – एक चैलेंज में झंडात्तोलन करके स्वंत्रता दिवस मनाया । इस अवसर पर ब्यूरो के जिलाध्यक्ष अनुज चौधरी ने तिरंगा फहराया । समारोह में ब्यूरो के सदस्य दीपक अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल,रजत अजितसरिया, संजय गर्ग,बबीता शर्मा, जूरी गोस्वामी,नैना चांडक़, स्वीटी अग्रवाल, कृष्णानंसू भट्टाचार्जी, उषा सांगमय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थें । इस अवसर पर के उपस्थित लोगों को फल , मिठाइयों एवं जूस भी वितरित किया गया ।उक्त अवसर पर ब्यूरो के सदस्यों ने देश भक्ति गाने का पाठ किया। कार्यक्रम में ब्यूरो के 25 से भी अधिक सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में ब्यूरो की महिला अध्यक्ष जूरी गोस्वामी ने सभी को धन्यवाद दिया।