सोमानी ने सांसद क्वीन उझा और विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य को गुवाहाटी शहर की मुफ्त भ्रमण करवाने की पेशकश की

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I गुवाहाटी में एटी रोड सहित विभिन्न सड़कों की दयनीय स्थिति को देखते हुए असम कांग्रेस के सचिव और अखिल भारतीय प्रोफेशनलस कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सोमानी ने सांसद क्वीन उझा और पूर्व गुवाहाटी के विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य को गुवाहाटी शहर के भ्रमण करवाने की पेशकश की है। सोमानी ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि यहाँ के स्थानीय सांसद और गुवाहाटी के विधायकों ने गुवाहाटी शहर के नागरिकों की समस्याओं से पूरी तरह आंखें मूंद ली हैं। हम उन्हें गुवाहाटी शहर का एक मुफ्त दौरा देना चाहते हैं, ताकि उन्हें जागरूक किया जा सके और पूरे गुवाहाटी शहर की दयनीय सड़क की स्थिति का एहसास हो सके। शहर की सड़कों पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गुवाहाटी को पुवोतर का गेटवे माना जाता है और सरकार गुवाहाटी स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों ख़र्च कर रही है लेकिन स्थिति बिलकुल विपरीत है I सोमानी ने कहा कि लोगों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है और सरकार इसी तरह से खामोश रही तो जनता को सड़कों पर उतरकर सरकार के निकम्मेपन के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा |