
गुवाहाटी: असम सरकार निजी अस्पतालों को कोविड-19 टीके खरीदने के लिए ऋण देगी। स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने शुक्रवार को कहा, ऋण तीन महीने तक ब्याज से मुक्त रहेंगे।
“सरकार कुल स्टॉक के 25 फीसदी टीके नहीं खरीद सकती । इसलिए हम निजी अस्पतालों को ऋण उपलब्ध करा रहे हैं ,” स्वास्थ्य मंत्री ने बताया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ब्याज मुक्त ऋणों की अदायगी के लिए अधिकतम अवधि तीन महीने की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण कार्यक्रम को रैंप पर लाने का फैसला लिया गया है।
मंत्री महंत ने आगे कहा, “जो लोग खर्च कर सकते हैं, वे निजी अस्पतालों में टीके ले सकते हैं ।”