नगांव में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा

“हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की” उद्घोष के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी नगांव की श्री सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस धार्मिक अवसर पर श्री सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी को रंगारंग गुब्बारों से सजाया गया। भगवान श्री कृष्ण का अलौकिक शृंगार किया गया। शहर की धार्मिक संस्था आस्था एक विश्वास के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों अरुण नगरका, मुकेश पोद्दार, पवन झांवर, मोहन शर्मा, प्रभु शर्मा के अलावा अन्य उपस्थित थे I उन्होंने भजनों की रंगारंग प्रस्तुति से जन्माष्टमी के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस दौरान समाजसेवी जगदीश धुत के साथ अन्य समाजसेवियों का स्वागत धार्मिक रीति के अनुसार किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए जगदीश धुत,सुरेश शर्मा (सूर्या) के साथ आस्था टीम का सहयोग सराहनीय रहा। भगवान सत्यनारायण की पूजा अर्चना पंडित विजय शर्मा द्वारा संपन्न की गई। मध्य रात्रि को भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाने के पश्चात महाआरती की गई और भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा शहर के अन्य देवालयों मैं जिसमें मुख्य रुप से श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर और श्री श्याम मंदिर शामिल है यहां भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ अनेक कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए श्री श्याम मंदिर में कहीं कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

%d bloggers like this: