थर्ड आई न्यूज

लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष लायन बेला नाउका की अध्यक्षता में आज हरित क्रांति परियोजना के अंतर्गत आशी ऐ के आर बी ग्रीन्स अपार्टमेंट,रूपनगर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया I इस कार्यक्रम के चेयर पर्सन लायन दरश माथुर के अथक प्रयत्नों से 100 (एक सौ)वृक्षों का सफलतापूर्वक रोपण किया गया I इस कार्यक्रम में अपार्टमेंट के प्रबंधन की तरफ से निर्मल अग्रवाल का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ I इस मौके पर लायन दरश माथुर ने वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को जलवायु एवं वातावरण को शुद्ध बनाये रखने के प्रति प्रोत्साहित किया I आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में लायन नीलम माथुर, लायन प्रदीप अग्रवाल, लायन कीर्ति बसु, लायंस सुचंद्रा बसु, लायन प्रकाश काबरा एवं लायन अजय नाउका का सक्रिय सहयोग रहा I क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया की क्लब की कोषाध्यक्ष लायन अपर्णा अग्रवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया I