थर्ड आई न्यूज

बरपेटा रोड I जेसीआई बरपेटा रोड ने आज स्थानीय तेरापंथ भवन में एक इंटर स्कूल- कालेज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षा जेसी रितु सुरेखा धीरासरीया ने उपस्थित सभी स्कूल- कालेजों के अधिकारियों , क्विज़ मास्टर सीए कमल मोर एवं श्री जैन स्वेताम्बर तेरापंथ सभा के सचिव पन्नालाल बैंगाणी का फुलाम गामोछा से सम्मान कराते हुए किया I उन्होंने अपने सम्बोधन में जेसीआई के मुख्य उद्देश्य युवा सशक्तिकरण को बढावा देते हुए प्रतिभागियों का हौसला बढाया | इस प्रतियोगिता में कुल 9 स्कूलों एवं कालेजों से 16 टीमों के होनहार बच्चों ने भाग लिया। सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चली इस रोमांचक और होड वाली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को कुशल बनाने में गुवाहाटी के जाने-माने क्विज मास्टर सीए कमल मोर उल्लेखनीय भूमिका रही I इस प्रतियोगिता में जीएलसी कालेज, द्रौणाचार्य अकादमी, असम ब्रिलियंट अकादमी, बि.एच कालेज, शंकरदेव शिशु निकेतन, सेंट मैरिज स्कूल, मानस वैली अकादमी, मेरियन स्कूल, रायल नेशनल पब्लिक स्कूल ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में शंकरदेव शिशु निकेतन के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , सेंट मैरिज स्कूल के छात्र दुसरे स्थान पर रहे एवं मेरीयन स्कूल के छात्रों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कहते हैं ‘जहां चाह वहां राह’ तो इसी कथन को सत्य रूप देते हुए हमारे कुछ कर्मठ कार्यकर्ताओं ने इस प्रतियोगिता का प्रस्ताव बरपेटा रोड जेसीआई परिवार के सदस्यों के सामने रखा और प्रस्ताव पारित होते ही उस पर पूरी मेहनत करते हुए उसे सफल बनाया। इस कार्यक्रम की सफलता में जेसी स्वाती पटवारी , जेसी ममता बांठिया और जेसी स्वीटी सराफ का अति सराहनीय योगदान रहा।
प्रतियोगिता में बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए शिक्षकों, अभिभावकों के साथ-साथ श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के सचिव पन्नालाल बैंगाणी, हर्ष – शालीनी बगड़िया , जेसीआई बरपेटा रोड एवं जेजे बरपेटा राइजर्स के सदस्य भी उपस्थित थें । सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट दी गईं । उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने जेसीई के इस कदम की दिल खोल के सराहना की।