दो दिनों की गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 257 अंक ऊपर, निफ्टी 17550 के पार

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन ऐसे तो शेयर बाजार लाल निशान में खुला पर धीरे-धीरे बाजार बाजार का मूड सुधरने लगा। जैसे-जैसे दिन चढ़ा बाजार में दो दिनों की गिरावट के बाद हरियाली लौटने लगी। मंगलवार को कारोबार बंद होते समय सेंसेक्स 257.43 अंकों की उछाल के साथ 59,031.30 अंक पर ट्रेड करता दिखा।

वहीं, निफ्टी में पिछले दिन की तुलना में 86.80 अंकों की बढ़ दिखी। बाजार बंद होते समय निफ्टी इंडेक्स 17,577.50 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार के कारोबारी सेशन में एमएंडएम के शेयरों में चार प्रतिशत तक की बढ़त दिखी जबकि अदाणी पावर के शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट दिखी।

इससे पहले बाजार खुलते समय मंगलवार (23 अगस्त) को बाजार में मंदी का माहौल रहा। सेंसेक्स 374 अंक लुढ़ककर खुला जबकि निफ्टी में 117 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले एसजीएक्स निफ्टी ने 49 अंकों की कमजोरी के साथ बाजार भारतीय बाजार में कमजोरी के संकेत दे दिए थे। इसमें 0.28 अंकों की गिरावट दिखी।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कड़े फैसले और वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में नरमी को लेकर बाजार में चिंता है इससे बजार फिसलता दिखा। वहीं, डॉलर के मजबूत होने से आईटी सेक्टर के शेयर कमजोर हुए हैं। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.66% तक कमजोर हुआ।

%d bloggers like this: