थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल
जोरहाट में सदर थाने से सटे आस्था के प्रतीक मदनेश्वर महादेव मंदिर में एक डंपर की ठोकर से हुआ भारी नुकसान हुआ है I कल रात लगभग 10:30 बजे एक डंपर मुख्य द्वार से सटे नंदी विग्रह में जा घुसी। इस दौरान गाड़ी की ठोकर से नंदी प्रतिमा की छत टूट गयी व परिसर की दीवार को नुकसान पहुंचा। मंदिर के पुजारी मौके पर मौजूद थे। पुजारी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि डंपर तेज़ रफ़्तार से सीधे मंदिर के बाहरी ढांचे में जा घुसा ।इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सदर थाना क्षेत्र में स्थित मंदिर की घटना को लेकर पुलिस ने फरार गाड़ी को ढूढ़ निकाला। हांलाकि चालक भागने में सफल रहा।पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया। गाड़ी की मालकिन पुतली नेउग ने नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया है।