थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I असम प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं अपनी बात को बेबाक रखने वाले गौरव सोमानी ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि गुवाहाटी पौर निगम के अन्तर्गत वार्ड नं 12 एवं वार्ड नं 15, यानी भरलुमुख, कुमारपारा, फाटासील आदि क्षेत्र में पिछले 3 महीनों से जीएमसी से पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोग बुरी तरह प्रभावित हैं I
फूलबगान जीएमसी कार्यालय से पानी के स्रोत ने काम करना बंद कर दिया है और लोगों द्वारा स्थानीय अधिकारियों और जीएमसी अधिकारी से कई शिकायतों के बाद भी लंबित समस्या को हल करने के लिए अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है I सोमानी ने कहा कि स्थिति इतनी खराब है कि लोगों को अपने घरों से बाल्टी ढोकर जीएमसी टैंकरों से इतनी भीषण गर्मी में पानी लेने के लिए कतार में खड़ा होना पड़ रहा है और वह भी पानी की मात्रा मुश्किल से इनकी छोटी दैनिक जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती है।कतार में खड़े होने और बाल्टियों में पानी ले जाने की परेशानी से बचने के लिए उनमें से कई लोग जीएमसी के पानी के टैंकरों से रोजाना पानी खरीदने के लिए बाध्य हैं।
सोमानी ने कहा कि इस गंभीर स्थिति कि जानकारी उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा एक पत्र के जरिये प्राप्त हुई और सोमानी ने आशवासन दिया कि वे हर संभव मदद करेंगे| सोमानी ने इस संदर्भ में कुछ फोटो और विडियो भी मिडिया में जारी कि है | एक तरफ सरकार पानी देने में विफल है और दुसरी तरफ सरकार पानी की बोरींग में पाबंदी लगाने जा रही है| इन परिस्थितियों में सोमानी ने सरकार और साथ ही जीएमसी अधिकारियों से जीएमसी जलापूर्ति की समस्या को तुरंत हल करने की अपील की हैं। सोमानी ने कहा कि सरकार अपने कामों का गाना बजाना ज्यादा करतीं हैं और वास्तव में जमिनी हकीकत विपरीत है|