जोरहाट के वयोवृद्ध व शिक्षाविद रविन्द्र राय का निधन,अंत्येष्टि संपन्न

थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल

जोरहाट के वयोवृद्ध शिक्षाविद रविंद्र राय का कल शाम स्थानीय निजी चिकित्सालय में निधन हो गया। आज सुबह 11 बजे उनका गड़मुर शमसान में अंतिम संस्कार किया गया। हिंदी हाई स्कूल के संस्थापक रविन्द्र राय ने स्कूल के 2013 में प्रादेशीकरण होने के बाद अवकाश प्राप्त किया। साल 1962 में राष्ट्रभाषा विद्यालय से बतौर शिक्षक के रूप में उन्होंने अपना कैरियर शुरू किया था । वे पिछले कुछ दिनों वृद्धावस्था जनित रोगों से जूझ रहे थे। कल शाम 6:30 बजे उन्होंने चिकित्साधिन अवस्था में इस संसार को अलविदा कह दिया।उनके निधन से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गयी।

उल्लेखनीय है कि समाज के प्रबुद्ध वर्ग व नामचीन लोग राय सर से पढ़े हुए है। रॉय सर दैनिक पूर्वोदय के स्टाफ रिपोर्टर सतीश रॉय के पिता है। समाजसेवी व इतिहासकार ओमप्रकाश गट्टानी,माखन लाल गट्टानी,अशोक मालपानी,हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक शरद प्रकाश कर्ण ने उनके निधन को समाज व शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। राय सर के सम्मान में उक्त विद्यालय में शोक सभा के साथ अवकाश की घोषणा की गई।

%d bloggers like this: