शेयर बाजार ने बढ़त गंवाई, सेंसेक्स 310 अंक टूटा, निफ्टी 17550 के नीचे

थर्ड आई न्यूज

मुंबई I भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को सपाट ढंग से कारोबार हुआ पर वायदा कारोबार के एक्सपायरी के दिन बाजार अंत में अपनी शुरुआती बढ़त गंवा बैठा। इस दौरान सेंसेक्स अपने दिन के उच्चतम स्तर से 710 अंक नीचे लुढ़का। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पिछले दिन के मुकाबले 310.71 अंक (0.53%) लुढ़क कर 58,774.72 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी बुधवार के मुकाबले 82.50 अंक गिरकर 17,522.45 अंकों पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबार में बजाज फाइनेंस के शेयर 2% तक लुढ़के जबकि एक्सिस बैंक के शेयरों में 1% तक की कमी आई।

हरियाली के साथ खुले बाजार :
इससे पहले, अगस्त वायदा सीरीज के एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजार में हरियाली दिखी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में खुले। सेंसेक्स लगभग 250 अंक ऊपर खुला। निफ्टी में भी 80 अंकों की बढ़त आई। सेंसेक्स फिलहाल 59,362.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 17,687.25 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल और टाटा स्टील के शेयरों में एक-एक प्रतिशत तक का उछाल आया।

ग्लोबल मार्केट से बाजार को अच्छे संकेत मिले :
इससे पहले ग्लोबल मार्केट से गुरुवार को बाजार के लिए अच्छे संकेत मिले। अमेरिकी बाजारों में तीन दिन की गिरावट थमी। डाऊ जोंस 60 अंक तो नैसडैक 50 अंक ऊपर बंद हुआ। आज से शुरू होने वाली जैक्सन होल बैठक पर भी बाजार की नजर बनी रही।

%d bloggers like this: