असम में आतंकवाद के खिलाफ जारी है जीरो टॉलरेंस नीति, डीजीपी बोले- पुलिस ने अब तक 34 को किया गिरफ्तार

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I असम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार असम पुलिस ने राज्य में अल-कायदा से जुड़े 34 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मीडिया से बात करते हुए असम डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि अलकायदा से जुड़े 34 से अधिक लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा असम पुलिस इस तरह की साजिशों को कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा, कुछ प्रशिक्षण शिविर बांग्लादेशियों द्वारा स्थापित किए गए हैं.

असम में बाहर से रची जा रही साजिश :
डीजीपी महंत ने आगे कहा कि राज्य में कुछ नए समूह उभर रहे हैं और कट्टरपंथ फैलाने के लिए युवाओं का फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि असम में मदरसों के कई समूह संचालित किए जाते है, जिनमें से कुछ नए समूह हाल में उभर रहे हैं और इसका फायदा उठा रहे हैं. राज्य में बाहर से साजिश रची जा रही है. वर्तमान में बांग्लादेश और अल-कायदा से जुड़े समूहों से, युवाओं को कट्टरता फैलाने के लिए प्रभावित कर रहा है.

पुलिस ने बीते दिन 2 को किया गिरफ्तार :
गौरतलब है कि असम के गोवालपाड़ा जिले में सोमवार को मुस्लिम युवाओं को कट्टर बनाने और आतंकवादी संगठन ‘अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट’ (एक्यूआईएस) के साथ संबंध रखने के आरोप में दो इमामों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों इमाम पिछले तीन-चार साल से युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में कथित रूप से शामिल थे और वे जिहादी गतिविधियों में भी शामिल थे.

जिहादियों के साथ दोनों के संबंध :
पुलिस ने बताया कि असम और पश्चिम बंगाल में पहले गिरफ्तार किए गए जिहादियों के साथ दोनों के संबंध हैं. इनमें से एक ने तिलपाड़ा सुंदरपाड़ा में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसे बांग्लादेश के कई वक्ताओं ने संबोधित किया था, जिनकी पहचान जिहादियों के तौर पर हुई है और उनके भाषणों में ऐसी गतिविधियों से संबंधित सामग्री थी. पुलिस ने दोनों के पास से बांग्लादेश में कई किताबें, पोस्टर और जिहादियों से संपर्क करने में इस्तेमाल किया जाने वाला एक मोबाइल फोन बरामद किया था.

%d bloggers like this: