Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी का दावा- जदयू की उलटी गिनती शुरू, तेजस्वी को कभी भी सीएम बनवा सकते हैं लालू

थर्ड आई न्यूज

पटना I बिहार में सत्ता खोने के बाद भाजपा के राज्यसभा सदस्य व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि लालू जब चाहेंगे नीतीश को हटाकर तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बना देंगे। जदयू की उलटी गिनती शुरू हो गई है।

सुशील मोदी ने करीब दस दिन पहले भी एक बयान जारी किया था। इसमें उन्होंने आशंका जताई थी कि अगर राजद का स्पीकर बना तो नीतीश सरकार गिरा देंगे। नीतीश को अलग कर लालू, तेजस्वी यादव को राज्य का मुख्यमंत्री बनवा देंगे।

इस बीच शुक्रवार को राजद के ही अवध बिहारी चौधरी ने विधानसभा स्पीकर का जिम्मा संभाला तो सुशील मोदी को अपना पुराना बयान याद आ गया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि लालू जब चाहेंगे नीतीश को हटाकर तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बना देंगे, जदयू की उलटी गिनती शुरू हो गई है।

‘नीतीश ने डूबते जहाज पर पैर रखा’ :
मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि अवध बिहारी चौधरी के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद 45 विधायकों वाले जदयू की उलटी गिनती शुरू हो गई है। लालू प्रसाद जब चाहेंगे, नीतीश कुमार को हटाकर अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनवा देंगे।

भाजपा नेता ने कहा कि जिस दल को 115 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और स्पीकर उसी के दल के हैं, वह कभी भी बाजी पटल सकता है। सुशील मोदी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद के साथ जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं ने कांग्रेस इस्तीफा देकर साबित किया कि यह दल एक डूबता हुआ हुआ बूढ़ा जहाज है।

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने एक पैर डूबते जहाज पर रखा और दूसरा उस पर जो उनकी नाव को भी डुबो सकता है। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री कितन रहेंगे, इनका ठिकाना नहीं, लेकिन सपने 2024 में प्रधानमंत्री बनने का देख रहे हैं।

%d bloggers like this: