मारवाड़ी युवा मंच (शि और स)
की तरफ से साइक्लोथोन का आयोजन
नगांव से डिंपल शर्मा

स्वास्थ्य और पर्यावरण को सही और स्वच्छ रखने के उद्देश्य से आज सुबह नगांव की मारवाड़ी युवा मंच (शि और स) शाखाओं द्वारा बारह किलोमिटर तक की साइक्लोथोन का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शहर के विधायक रूपक शर्मा उपस्थित थे I इस साइकिल रैली को शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को शहर की लखीनगर चाराली पर विराम दिया गया। साइकिल रैली में विजेताओं को मारवाड़ी युवा मंच की दोनों शाखाओं द्वारा पुरस्कृत किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई। विधायक रूपक शर्मा ने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित की गई इस रैली को लेकर अपनी तरफ से प्रशंसा जाहिर की।