असम में मदरसे पर फिर चला बुलडोजर, आतंकी कनेक्शन सामने आने के बाद बड़ी कार्रवाई

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I असम के बोंगाईगांव जिले के कबाईटरी पार्ट- IV गांव में स्थित मरकजुल मा-आरिफ क्वारियाना मदरसा को तोड़ा जा रहा है। आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े इमाम और मदरसा शिक्षकों सहित 37 लोगों की गिरफ्तारी के बाद असम सरकार द्वारा ध्वस्त किया गया यह तीसरा मदरसा है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक मदरसे को रातभर में खाली करवा दिया गया और छात्रों को दूसरे संस्थान में भेज दिया गया। वहीं, पुलिस सूत्र ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रतिबंधित कट्टरपंथी समूहों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।

हालांकि, इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसपी स्वप्नील डेका ने समाचार एजेंसी को बताया कि मदरसा संरचनात्मक रूप से कमजोर और मानव निवास के लिए असुरक्षित था और इसे पीडब्ल्यूडी विनिर्देशों / आईएस मानदंडों के अनुसार नहीं बनाया गया था।