
रमेश मुंदड़ा, होजाई, जून 4:- असम सरकार के वन मंत्री परिमल सुक्लबेद्ध आज होजाई के गीता आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय विधायक रामकृष्ण घोष, भाजपा के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार देव व भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की तत्पश्चात संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा की करोना महामारी का जायजा लेने के उद्देश्य से यहां आया हूं।
इस दौरान संवाददाताओं द्वारा पूछे गए हाथियों के उपद्रव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह समस्या वर्षों से चली आ रही है इसके समाधान हेतु वन विभाग ने प्रयास आरंभ किए हैं ताकि वन्य प्राणियों को जंगलों में खाद्य उपलब्ध हो सके। उदाली में चिकित्सक के साथ हुई मारपीट की घटना के संदर्भ में मंत्री ने कहा इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है पूरे भारतवर्ष में इसकी कड़ी निंदा हो रही है। कानून के तहत उचित कार्यवाही की जा रही है ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जा सके।
लामडिंग वनांचल के साथ असम के अन्य जगहों में दखल कर रखी गई जमीन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इन्हें दखल कार्यरीयों से जल्दी मुक्त कराया जाएगा। इसके बाद मंत्री ने शंकरदेव नगर स्थित जिला कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिला प्रशासन के साथ कोरोना महामारी के संदर्भ में विचार-विमर्श किया। वही मंत्री ने कई और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत की।।