गणपति बाबा मोरिया से गुंजायमान हुआ शहर,गली- गली बप्पा की धूम
थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा
नगांव की धार्मिक संस्था शक्ति संघ द्वारा चार दिवसीय गणेश पूजा का हैबरगांव में शुभारंभ किया गया। 3 सितंबर तक चलने वाले इस श्री गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन किया गया है।बुधवार प्रातः 8:30 बजे से श्री गणेश जी की पूजा अर्चना,प्रातः 10.30 बजे एवं संध्या 5.50 बजे महाआरती,दोपहर: 11.30 बजे से मोदक प्रसाद वितरण,संध्या: 7.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक खिचड़ी का प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।संध्या 7 बजे से लखनऊ की सुश्री गुड़िया विभा मिश्रा द्वारा भजनों की कार्यक्रम को स्थानीय भक्त समाज ने काफी सराहा और कलाकार ने एक से बढ़कर एक भजन की अपनी प्रस्तुति दी। इससे पहले भजनों की शानदार गणेश वंदना अरुण नागरका द्वारा प्रस्तुत की गई इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में शहर के विधायक रूपक शर्मा के साथ सीआरपीएफ की 34 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सत्यवीर सिंह, शक्ति संघ के अध्यक्ष विनोद मोर, उपाध्यक्ष अजीत महेश्वरी, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महावीर किला व गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही भक्त समाज उपस्थित थे। प्रचार सचिव विकास शर्मा ने बताया कि सभी कलाकारों का असमीया फुलाम गामोछा से स्वागत किया गया। आयोजन के प्रथम दिन आरती की थाली सजाओ प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें प्रथम पुरस्कार शिल्पा भरतीया, दित्तीय मेघा जोगानी,तृतीय सारिका राजपुरोहित और सांत्वना पुरस्कार उर्मिला दुगड़ को निर्णायक मंडली जिसमें यशोदा महेश्वरी, रंजू जीतानी और शालिनी बगड़िया उपस्थित थी उनके निर्णय के बाद दिया गया।
इसके साथ शहर की लावखोवा रोड़ में भी लावखोवा रोड़ युवा संघ के तत्वधान में गणेश उत्सव निर्धारित कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष दीप लिगिरा, सचिव विकास धानुका, कोषाध्यक्ष प्रदीप्त बोरा के साथ कार्यकारिणी सदस्य विकास सुराणा, विश्वास चांडक, अमन खेतावत, रोहित अग्रवाल, देबोजित लीगिरा और विराज गोगोई के साथ अन्य सदस्य जोरदार रूप से लगे हुए है। संघ का अपना यह पहला वर्ष है और आयोजन स्थल को चकाचौंध रोशनी को के साथ दुल्हन की तरह सजाया गया है।