भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में होने वाले T20 मैच से पहले मुख्यमंत्री ने बुलाई शीर्ष अधिकारियों की बैठक, मैच की सुचारू व्यवस्था पर हुई चर्चा

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी 2 अक्टूबर को महानगर के बरसापाड़ा स्टेडियम में होने वाले टी20 मुकाबले के पहले व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आज जनता भवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में असम क्रिकेट एसोसिएशन, पीडब्ल्यूडी, क्रीडा विभाग, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के अलावा बिजली विभाग के शीर्ष पदाधिकारी मौजूद थे.

उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर के दिन दुर्गा पूजा भी है. इसके चलते बैठक में पुलिस एवं जिला प्रशासन को यातायात नियंत्रण में रखने के विशेष निर्देश जारी किए गए. इतना ही नहीं, महानगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे फ्लाईओवर के मद्देनजर खिलाड़ियों एवं दर्शकों को आने जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन को जरूरी कदम उठाने को भी कहा गया. बैठक में स्टेडियम के आसपास के इलाकों में बिजली और सफाई के प्रबंध करने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने जारी किए.

बैठक में राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनिंदर सिंह, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के संचालक मुकेश अग्रवाल, विशेष पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव समीर सिन्हा, असम क्रिकेट संस्था के अध्यक्ष रमेन दत्त, महासचिव देवजीत सैकिया सहित कई आला पदाधिकारी मौजूद थे.

%d bloggers like this: