मोहित नाहटा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष उम्मीदवार मनोनीत, गृह शाखाओं ने की समर्थन की अपील

थर्ड आई न्यूज

कोकराझार I मारवाड़ी युवा मंच कोकराझार एवं कोकराझार जागृति शाखा ने मोहित नाहटा को आगामी सत्र के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का उम्मीदवार मनोनीत किया है I उल्लेखनीय है कि उपरोक्त दोनों शाखाओं द्वारा एक विशेष साधारण सभा का आयोजन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से शाखा के सदस्य तथा वर्तमान में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के यूथ कनेक्ट फोरम के वाइस चेयरमैन एवं पूर्वोत्तर प्रांत के निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष मोहित नाहटा को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के सत्र 2023-25 के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद उम्मीदवार के रूप में मनोनयन की घोषणा की गई l

उक्त सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुमित अंचलिया ने की I सभा में उपस्थित दोनों शाखाओं के पूर्व अध्यक्षों, सलाहकारों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में यह सर्व सम्मत निर्णय लिया गया l

गौरतलब है कि कोकराझार शाखा का गठन 1988 में हुआ था तथा मंच द्वारा निर्मित दूसरा युवा भवन कोकराझार शाखा का है l

मारवाड़ी युवा मंच युवाओं का अखिल भारतीय स्तर पर प्रतिनिधि संगठन है I शाखा के सदस्य 40 साल के युवा मोहित ने जिस रूप में संगठन में कार्य किया है, इससे दोनों शाखा गौरव की अनुभूति करती हैं l मोहित नाहटा को मंच आंदोलन से जुड़ाव विरासत में मिला है I उनके ताऊ जी संपत लाल नाहटा कोकराझार शाखा के संस्थापक अध्यक्ष हैं तथा उनके पिता किशन लाल नाहटा संस्थापक सदस्य होने के साथ ही लगभग 20 सालों से शाखा सलाहकार भी हैं l वहीं, उनकी धर्मपत्नी प्रियंका नाहटा कोकराझार शाखा की संस्थापक अध्यक्ष हैं l

गौरतलब है कि वर्ष 2007 में मोहित ने शाखा की सदस्यता ग्रहण की l शाखा स्तर पर विभिन्न पदों पर रहकर निष्ठा भाव से उन्होंने श्रेष्ठ सेवाएं दी हैं तथा वे पूर्वोत्तर प्रांत में प्रांतीय उपाध्यक्ष ( मंडल जी 2015-18) और बाद में प्रांतीय अध्यक्ष (2019-21)के रूप में कार्य कर चुके हैं l मंच के प्रति उन्होंने हमेशा निष्ठा, समर्पण एवं सकारात्मक सोच के साथ कार्य किया है I उनकी कार्यशैली, मंच के प्रति निष्ठा और समर्पण को देखते हुए कोकराझार शाखा एवं कोकराझार जागृति शाखा ने उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष पद उम्मीदवार के रूप में ट्रेन किया है l पूर्वोत्तर प्रांत के साथ-साथ अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की सभी शाखाओं से दोनों शाखाएं अपील करती हैं कि मोहित नाहटा को समर्थन देकर राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मंच आंदोलन को मजबूत करने का अवसर प्रदान करें I यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कोकराझार जागृति शाखा की अध्यक्षा चांदनी शर्मा ने दी है I