पंचतत्व में विलीन हुए कमल आलमपुरिया, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सामाजिक संस्थाओं ने दी श्रद्धांजलि, नगांव में शोक की लहर

थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा

राम के नाम के सत्य होने की दुहाई देते हुए जन सैलाब मिलनपुर स्थित शमशान की ओर बढ़ रहा था. किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि हर दिल अजीज कमल अब उनके बीच नहीं है. पर नियति पर इंसान का वश कब चला था जो अब चलता. क्रूर सच्चाई यही थी कि कल काले रविवार को एकदम अचानक, बगैर किसी से कुछ कहे-सुने कमल आलमपुरिया ने कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. ताउम्र अपने सामाजिक दायित्व को निभाने वाले कमल ने जब अंतिम सांस ली, तब भी वे अपने सामाजिक सरोकारों को ही पूरा कर रहे थे.

बहरहाल, आज बेहद गमगीन माहौल में उनके पुत्र उमंग ने उन्हें मुखाग्नि दी और देखते ही देखते कमल पंचतत्व में विलीन हो गए. कमल नगांव की अमूमन हर सभा संस्था से सक्रिय रुप से जुड़े हुए थे. वे हर किसी के सुख – दुःख में साझेदार हुआ करते थे. लिहाजा उनके असमय चले जाने से शहर में शोक की लहर दौड़ गई. आज उनकी अंत्येष्टि के दिन हैबरगांव वासियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं श्री मारवाडी पंचायत,अग्रवाल सभा, मारवाड़ी युवा मंच नगांव,मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि, मारवाडी युवा मंच शिखर, श्री गोपाल गौशाला, मारवाड़ी सम्मेलन,अच्युत रेसीडेंसी, नगांव जिला माहेश्वरी सभा, श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाडी युवा मंच, मारवाडी महिला मंच,अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा, श्याम सेवा समिति,मां ब्रिक्स, श्री श्याम परिवार, श्री सुंदरकांड सेवा मंडल, माहेश्वरी महिला समिति,शक्ति संघ,नगांव, राजस्थानी युवक संघ, श्री राणी सतीजी सत्संग समिति, जय अम्बे सत्संग समिति, नारायणी सेवा समिति,मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल,जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा,बीजेपी महिला मोर्चा हैबरगांव मंडल, अजय महतो के साथ स्थानीय लोगों ने स्वर्गीय आलमपुरिया के पार्थिव शरीर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

उल्लेखनीय है कि कि स्वर्गीय कमल आलमपुरिया अग्रवाल सभा के सचिव पद पर अपनी सेवाएं प्रदान करने के साथ पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के सहायक मंत्री पद पर रहे।मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा के दो बार अध्यक्ष बने और वर्तमान में मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा के सलाहकार के रूप में सेवाएं दे रहे थे ।मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के सह- सचिव के साथ श्री गोपाल गौशाला के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में और श्री श्याम सेवा समिति में कार्यकारिणी समिति सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे।वर्तमान में मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल की एसएमडीसी
स्कूल मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट कमिटी में उपाध्यक्ष का भार दिया गया था, जिसे वे आज आयोजित एक सभा के दौरान ग्रहण करने वाले थे। इसके साथ ही मां अम्बे सेवा समिति के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करते आ रहे थे।

नगांव से विधायक रूपक शर्मा ने भी उनके निधन पर अपना शोक प्रकट किया है। स्वर्गीय आलमपुरिया अपने पीछे धर्मपत्नी, पुत्र और पुत्री सहित भरा- पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

%d bloggers like this: