आसू की रोहा इकाई ने शिशु विकास केंद्र के नौ मेधावी छात्रों का किया अभिनंदन

थर्ड आई न्यूज

चापरमुख से सोयल खेतान

अखिल असम छात्र संघ (आसू) की रोहा इकाई ने आज नौ मेधावी छात्रों का अभिनंदन कर उन्हें बधाइयां दी I गौरतलब है कि छात्र संस्था की रोहा इकाई द्वारा क्षेत्र के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जाकर मैट्रिक और हायर सेकेंडरी की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है I इस क्रम में आज आसू की रोहा इकाई के अध्यक्ष संजय कुमार काकोति और सचिव भारत बरुवा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने
रोहा बाजार स्थित आदर्श शिशु विकास केंद्र में उपस्थित होकर इस वर्ष केंद्र से मेट्रिक परीक्षा में स्टार और डिस्टिंक्शन प्राप्त करने वाले नौ मेधावी विद्यार्थियों को एक एक फुलाम गमछा और अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया I इस मौके पर छात्र संस्था द्वारा केंद्र की प्रधानाध्यापिका सयनीका डेका को भी फुलाम गमछा,अभिनंदन पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। आसू की इस पहल का सभी ने स्वागत किया I इस मौके पर केंद्र के शिक्षकों के अलावा भारी संख्या में छात्र भी मौजूद थे I

%d bloggers like this: