मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी महिला शाखा तथा श्री शांति सत्संग सदन करेंगी जोड़ों की जांच शिविर का आयोजन
थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I घुटने, कमर, एड़ी, कोहनी तथा कंधों के दर्द से आज हर दूसरा इंसान पीड़ित हैं। खासकर महिलाएं कैल्शियम आदि की कमीं , गलत दिनचर्या तथा खानपान की वजह से बहुत कम उम्र में ही इन व्याधियों
से जूझ रही हैं। इन बीमारियों के अच्छे इलाज और परामर्श के लिए अब दूर अहमदाबाद जाने की जरूरत नहीं। मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी महिला शाखा तथा श्री शांति सत्संग सदन संयुक्त रूप से विश्व विख्यात जोड़ प्रत्यारोपण(ज्वाइंट रिप्लेसमेंट) सर्जन डॉ धीरज मरोठी जैन को पहली बार गुवाहाटी लेकर आ रही हैं I डॉक्टर मरोठी के साथ उनकी टीम में डॉ सिद्धार्थ कुमार,डॉ पार्थ चटर्जी तथा अन्य हड्डी रोग विशेषज्ञ भी रहेंगे I
उक्त शिविर में फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की भी सेवाएं उपलब्ध होंगी। सभी से एक्स रे तथा दवाई के पुर्जे साथ लाने को कहा गया हैं। जांच का कार्यक्रम रविवार 11 सितंबर को प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक श्री शांति सत्संग सदन,रूपनगर,कुमारपारा के प्रथम तल्ले में सम्पन्न होगा I इसके बाद ‘जोड़ों संबंधी समस्या तथा कैसी हो जीवनशैली’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे स्वयं डॉ मरोठी। महिला शाखा की अध्यक्षा कंचन केजरीवाल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया है और काफी संख्या में गुवाहाटी से बाहर के भी लोग पंजीयन करवा रहे हैं। शाखा सदस्याएं इस कैम्प को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं सदन की ओर से ज्योति सिंघानिया तथा श्रवण सराफ ने लोगों से अपील की है कि इस सेवा का भरपूर लाभ उठाएं।