थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा
नगांव के युवा समाजसेवी एवं मृदुभाषी, हंसमुख व सरल व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय कमल आलमपुरिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु मारवाड़ी समाज नगांव की और से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दिनांक 9 सितंबर शुक्रवार को सायं 6:00 से शनि मंदिर रोड स्थित श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति भवन में किया गया I इस सभा में नगांव मारवाड़ी समाज की 15 से भी अधिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे I सभी संस्थाओं ने स्वर्गीय आलमपुरिया के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने मन के भाव प्रकट किए I
श्रद्धांजलि सभा का संचालन मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के अध्यक्ष ललित कोठारी द्वारा किया गया तथा सचिव संजय गाड़ोदिया द्वारा स्व आलमपुरिया का जीवन परिचय दिया गया। मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के शोक संदेश का पठन सम्मेलन के कोषाध्यक्ष अजय मित्तल ने किया। श्रद्धांजलि सभा में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश खंडेलिया, सम्मेलन के उपाध्यक्ष मुख्यालय अरुण अग्रवाल, सम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री एवं अग्रवाल सभा गुवाहाटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल गुवाहाटी से उपस्थित थे। सभा में अग्रवाल सभा नगांव के अध्यक्ष महावीर प्रसाद किल्ला, जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जीवन मल सुराणा, श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष सांवरमल खेतावत के अलावा मारवाड़ी युवा मंच नगांव समृद्धि शाखा, मारवाड़ी युवा मंच नगांव शिखर शाखा, पारीक सभा, दाधीच परिषद, नगाव मारवाड़ी महिला मंच, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, राइस मिल एसोसिएशन, तेरापंथ युवक परिषद, आस्था एक विश्वास के पदाधिकारओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । समाजसेवी विजय कुमार मंगलुनिया, पूर्व पार्षद गोपाल पोद्दार ने सभा के समक्ष अपने भाव प्रकट किए एवं पवन किल्ला ने स्वर्गीय आलमपुरिया की स्मृति में एक कविता का पठन किया। अंत में सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि देककर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु एक मिनट की मौन प्रार्थना की । इसके बाद सम्मेलन की नगांव शाखा सहित समाज की उपस्थित सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने रघुवीर प्रसाद जी आलमपुरिया के निवास स्थान पर जाकर उन्हें अपनी अपनी संस्था की ओर से शोक संदेश प्रदान किए।

इस आशय की जानकारी अरूण नागरका ने दी।इससे पहले अग्रवाल सभा नगांव द्वारा अपने सचिव व समाज सेवी कमल आलमपुरीया के आकस्मिक निधन पर शोक-संवेदना के लिए एक साधारण सभा का आयोजन दिनांक 8 सितंबर बृहस्पतिवार को शांतिपुर स्थित लोहिया विवाह भवन के प्रथम तल्ला में आयोजित की । इस दौरान सर्वप्रथम पवन किल्ला ने अध्यक्ष महावीर प्रसाद किल्ला,.सह सचिव ओमप्रकाश जाजोदिया एवं कोषाध्यक्ष विवेक तोदी को मंचासीन करवाया । सभा के अध्यक्ष महावीर प्रसाद किल्ला ने अपने संबोधन में श्री आलमपुरिया को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने मन के भाव प्रकट किए ज्ञातव्य है कि दिनांक 4 सितंबर को अग्रवाल सभा नगांव की कार्यकारिणी सभा के दौरान ही सचिव कमल आलमपुरिया ने अध्यक्ष की गोद में सर रखकर अपनी अंतिम सांसे ली थी जिससे अध्यक्ष ज्यादा भावुक नजर आए। आगे की कार्यवाही करते हुए सह सचिव ओमप्रकाश जाजोदिया ने सभा के सम्मुख कमल आलमपुरिया की जीवनी का पठन किया तथा सभा में उनकी आत्मा की शांति हेतु 1 मिनट का मौन रखा गया और उनकी तस्वीर के सम्मुख फूल माला व फूलों की पत्तियों द्वारा सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री आलमपुरिया अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी थे इस कारण अखिल भारतीय द्वारा एक शोक संदेश भेजा गया जिसका पठन पवन किल्ला द्वारा किया गया सभा में विजय कुमार मंगलुनिया, पवन गाड़ोदिया, बजरंग लाल अग्रवाल, रतन जाजोदिया व संजय पोद्दार ने सभा में दिवंगत आत्मा के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा द्वारा दिवंगत आत्मा को दिए गए शोक संदेश का पठन अरुण नगरका ने किया एंव सभा समाप्ति के पश्चात सभी ने उनके निवास स्थान पर जाकर उनके पिता रघुवीर प्रसाद आलमपुरिया भाई सुनील आलमपुरिया व पुत्र उमंग आलमपुरिया को यह शोक संदेश प्रदान किया। इस आशय की जानकारी पवन किल्ला द्वारा दी गई।