लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने “उपहार’ कार्यक्रम मनाया

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने आज वन डिस्टिक वन एक्टिविटी के तहत उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया I इस कार्यक्रम में उपहार के साथ उत्सव मनाने की नई परंपरा शुरू की गई Iआज के कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका के नेतृत्व में गण सारथी ओल्ड ऐज होम, नूनमाटी में दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में मेखला चद्दर, साड़ी, सर्ट आदि उपहार स्वरूप भेंट किए गए I इस मौके पर क्लब के सदस्य भगवती प्रसाद खेमका और रचना चांडक का जन्मदिन भी मनाया गया I गणसारथी ओल्ड एज होम की तरफ से प्रियंका ने क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका का झापी पहनाकर सम्मान किया एवं वहाँ के लोगों ने इस नेक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को फुलम गमछा पहनाया और आशीर्वाद दियाI क्लब के प्रवक्ता रतन खाखोलिया ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सदस्य बीपी खेमका, विशाल चांडक, प्रेम अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा I