हफ्ते के पहले करोबारी दिन बाजार मजबूत, सेंसेक्स 312 अंक ऊपर, निफ्टी 97 अंक चढ़ा
थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में बढ़िया मजबूती दिखी। इस दौरान दोनों सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 312.26 अंकों की बढ़त दिखी। यह 0.52% की तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 60,105.40 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स में भी तेजी दिखी। यह 97.50 अंकों (0.55%) की बढ़त के साथ 17,930.80 अंकों पर बंद हुआ।
सोमवार के कारोबारी सेशन में 2013 शेयरों में खरीदारी दिखी। वहीं, 1326 शेयरों में बिकवाली देखने को मिला। 143 शेयरों में सोमवार को कोई हलचल नहीं दिखा, ये शेयर स्थिर बने रहे। सोमवार को टॉप लूजर्स शेयरों की सूची में असाही इंडिया ग्लास (7%), ग्रिंडवेल नोर्टन (5%), इंडिया हाउसिंग फाइनेंस (3.55%) और केआईएमएस (3.25%) जैसी कंपनियों के शेयर रहे।