सिलचर :मेगा ब्लड डोनेशन कैंप सात स्थानों पर, युद्ध स्तर पर तैयारियां – मूलचन्द बैद

थर्ड आई न्यूज

सिलचर से मदन सिंघल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अखिल भारतीय तेरापंथ समाज के आचार्य महाश्रमण के जन्म दिन के उपलक्ष्य में सिलचर के सात स्थानों यथा जैन भवन, रेड क्रॉस सोसाइटी हॉस्पिटल, पुलिस रिजर्व हॉस्पिटल, डॉन बॉस्को स्कूल, सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल , सिलचर सिविल हॉस्पिटल एवं राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी केंद्र में बल्ड डोनेशन कैंप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इन शिविरों में दो हजार से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान करने की व्यवस्था है. इसके अलावा करीमगंज, हेलाकांडी, मिजोरम में भी 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है.

संरक्षक मूलचन्द बैद ने बताया कि पूरे भारत सहित विदेशों में इस दिन शिविर से तीन लाख युनिट रक्त संग्रह करने का टारगेट है. उन्होंने बताया कि इस पुनीत कार्य के लिए सिलचर के सांसद, विधायक, राजनेता तथा प्रशासन सहित दर्जनों संगठनों का सहयोग मिल रहा है. सभी संगठन लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक कर रहे हैं.

वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष रतन मरोठी, तेरापंथ युवा परिषद के अध्यक्ष अशोक मरोठी सचिव हेमंत छाजेड़, मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के संयोजक पंकज मालू ने रक्तदान शिविर से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी.

उल्लेखनीय है कि कछार कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर रवि कन्नान इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के एंबेसडर हैं.