देवशिल्पी विश्वकर्मा के जयकारों से भक्तिमय हुवा रोहा क्षैत्र

थर्ड आई न्यूज

रोहा से सोयल खेतान

सारे देश की तरह रोहा में भी देव शिल्पी विश्वकर्मा की पूजा हर्षोल्लास और श्रद्धा पूर्वक की गई. इस दौरान माहौल काफी भक्तिमय रहा.

उल्लेखनीय है कि रोहा अंचल के अंतर्गत रोहा नगर,चापरमुख, फुलोगुड़ी , बारहपुजिया, आमसोई, खरागांव सहित विभिन्न क्षेत्र में स्थित कल कारखानों , गैरेज तथा रोहा पौरसभा कार्यलय में देवशिल्पी की पूजा – अर्चना श्रद्धापूर्वक की गई. इसके अलावा रोहा नूतन चारिआली में रोहा आंचलिक ट्रक चालक उन्नयन समिति और रोहा आंचलिक श्रमिक उन्नयन समिति के तत्वावधान में आयोजित अठारह वार्षिक विश्वकर्मा पूजा का शुभारंभ प्रातःसाढे सात बजे देवशिल्पी की प्रतिमा स्थापन कर किया गया. इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा – अर्चना की गयी. भक्तों के बीच प्रसाद वितरण करने के साथ ही अपराह्न तीन बजे से दिघलबड़ी से आमंत्रित नामपार्टी द्वारा नाम कीर्तन का आयोजन कर समस्त इलाके का माहौल देवशिल्पी के जयकारों से भक्तिमय बना दिया।दुसरी और रोहा विद्युत उप समंडल कार्यालय में भी देवशिल्पी की पूजा अर्चना श्रद्धापूर्वक करने के साथ ही दोपहर को आमंत्रित नाम पार्टियों द्वारा नाम कीर्तन और संध्या आमंत्रित शिल्पियों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।