असम में 17 बांग्लादेशी गिरफ्तार, वीजा नियमों का उल्लंघन कर लगे हुए थे धर्म प्रचार में
थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. असम के बिस्वनाथ जिले में पुलिस ने टूरिस्ट वीजा नियमों का उल्लंघन करने पर 17 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी नियमों को ताक पर रखकर धर्म प्रचार कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, उन्हें ग्रामीण इलाके बाघमरी से गिरफ्तार किया गया. असम आने से पहले ये सभी बांग्लादेशी राजस्थान के अजमेर शरीफ और पश्चिम बंगाल का कूच बिहार जिला घूमकर आए थे. इन सभी आरोपियों का नेतृत्व सैय्यद अशरफुल आलम कर रहा था.
पुलिस ने कहा कि पिछले महीने भी इन लोगों को टूरिस्ट वीजा देते समय किसी भी तरह के धर्म का प्रचार न करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन ये माने नहीं. खबर के मुताबिक, बिस्वनाथ जिले के एसपी नवीन सिंह ने कहा कि इन बांग्लादेशी लोगों के बाघमरी आने पर हमें अचंभा हुआ. क्योंकि, यहां कोई पर्यटन स्थल नहीं है. हम भी जानना चाहते थे कि ये लोग यहां क्यों हैं. हमें पता चला कि इनका संबंध किसी खास संगठन से है.
एसपी ने कही ये बात :
एसपी ने कहा कि हमने ये भी सत्यापित किया कि इन्हें धर्मोपदेश देने में किन लोगों ने साथ दिया. ये सभी आरोपी अलग-अलग समूह बनाकर अलग-अलग जगहों से असम आए. उन्होंने कहा कि ये लोग 24 अगस्त से अलग-अलग समूह बनाकर भारत आ रहे थे. दूसरी ओर, इनके नेता सैय्यद अशरफुल आलम का कहना था कि उनके रिश्तेदार यहां रहते हैं. वह उन्हीं से मिलने आए थे.