सतर्क शुरुआत के बाद बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली । अमरीकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दबाव इन दिनों दुनिया भर के बाजारों पर हावी है। भारतीय बाजार भी इसके अपवाद नहीं हैं। सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार गिरावट के साथ खुले लेकिन बाद में लिवाली तेज हो गई। अंतिम कारोबारी सत्र के बाद निफ्टी 91 अंक ऊपर जाकर 17622 और सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 59141 पर बंद हुआ।

बता दें कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को गिरावट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 299 अंक की गिरावट के साथ 58,541 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 89 अंक गिरकर 17,441 अंक पर खुला। पीएसयू बैंक और मेटल के शेयरों में आज तेजी देखी गई।

आज कैसा रहा बाजार का हाल :
आज इंट्रा-डे ट्रेड में लगभग 1665 शेयरों में तेजी आई है, 1852 शेयरों में गिरावट आई है और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सेक्टरों में मेटल और रियल्टी इंडेक्स में एक फीसदी की गिरावट आई, जबकि एफएमसीजी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1-2 फीसदी की तेजी आई।

यूएस फेड द्वारा दरों में बढ़ोतरी की चिंता से निवेशक शुरुआती कारोबार में सतर्क रहे। पीएसयू बैंक इंडेक्स 2% उछला। आज एफएमसीजी के शेयर लाभ में रऔर फार्मा दबाव में रहे। एमएंडएम, अदानी पोर्ट्स और बजाज ने आज फायदे में रहे, जबकि सिप्ला, टाटा स्टील और ब्रिटानिया पिछड़ गए हैं। वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को निचले स्तर पर बंद हुआ और सोमवार की सुबह एशियाई बाजार सतर्क रहे।

टॉप गेनर्स और लूजर्स :
एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, एसबीआईलाइफ और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली, जबकि टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, ब्रिटानिया, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनटीपीसी के शेयरों में तेजी देखी गई।

%d bloggers like this: