गुवाहाटी में पिस्तौल के साथ रिक्शा चालक गिरफ्तार, जिंदा कारतूस भी बरामद

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. पुलिस ने महानगर के पलटन बाजार इलाके से एक रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 7.62 एमएम की एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए रिक्शा चालक की पहचान अजय कुमार प्रसाद के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. पुलिस ने पिस्तौल और जिंदा कारतूस अपने कब्जे में ले लिए हैं. मामले की जांच जारी है. पुलिस तफ्तीश कर रही है कि अजय कुमार प्रसाद का संबंध कहीं सुपारी लेकर हत्या को अंजाम देने वाले किसी गिरोह से तो नहीं है. इस बारे में पुलिस कमिश्नर हरमीत सिंह से सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस महकमा मामले की हर एंगल से जांच कर रहा है. सिंह ने कहा कि उन्होंने डीसीपी को सारे मामले की हर कोण से जांच करने के निर्देश दिए हैं.