नगांव : 26 को मनाई जाएगी अग्रसेन जयंती, अग्रवाल सभा की कार्यकारिणी में निर्णय
थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा
नगांव में आगामी 26 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी. इस मौके पर सुबह झंडा तोलन होगा. इसके बाद महाराजा अग्रसेन एवं कुल देवी महालक्ष्मी की पूजा अर्चना के साथ ही प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा. हर वर्ष की तरह 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. यह निर्णय सभा की गत 18 सितंबर को आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया था. उक्त बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महावीर प्रसाद किल्ला ने की थी. बैठक में अग्रसेन जयंती के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों को नगांव के युवा समाजसेवी कमल आलमपुरिया के आकस्मिक निधन के चलते रद्द करने का फैसला लिया गया. बैठक में आगामी 6 नवंबर 2022 को अग्रवाल सभा नगांव की साधारण सभा आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया.