थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली । शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन लिवाली जारी रही। अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने के बाद निवेशकों में डर का जो माहौल बना था, वह दूर होता दिखाई दे रहा है। मंगलवार को अंतिम कारोबारी सत्र की समाप्ति के बाद निफ्टी और सेंसेक्स दोनों हरे निशान पर बंद हुए। कारोबार बंद होते समय सेंसक्स 578 अंक ऊपर जाकर 59,719 तो निफ्टी 194 अंक बढ़कर 17816 पर बंद हुआ।
हालंकि सुबह के मुकाबले सूचकांकों में कुछ नरमी आ गई, लेकिन यूएस फेड द्वारा दरों में बढ़ोतरी के पहले बाजार का हरे रंग में बंद होना कहीं से भी कमतर नहीं है। आज सभी सेक्टोरल और मार्केट इंडेक्स हरे निशान में रहे। अपोलो अस्पताल, सिप्ला और सन फार्मा में तेजी आई।
कहां कितनी तेजी रही :
ऑटो, फार्मा और मेटल सेक्टरों में आज तेज लिवाली हुई। फार्मा इंडेक्स में 3 फीसदी की तेजी के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1-1.6 फीसदी चढ़े। आज लगभग 2038 शेयरों में तेजी आई, 1334 शेयरों में गिरावट आई है और 123 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स :
निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, सिप्ला, सन फार्मा, आयशर मोटर्स और इंडसइंड बैंक लाभ में थे, जबकि नेस्ले इंडिया, श्री सीमेंट्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्प और इंफोसिस लूजर्स में शामिल थे।
सपाट रहा रुपया :
मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया लगभग सपाट रहा। डॉलर के मुकबले रुपया 6 पैसे बढ़कर 79.75 (अंतिम ) पर बंद हुआ।