थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा
नगांव जिले के बटाद्रोवा में पिछली 21 मई को थाने को जलाने की घटना के मास्टरमाइंड आरोपी सफीकुल इस्लाम को पुलिस ने आखिरकार मोरीगांव जिले के मोरियाबाड़ी के एक ईंट भट्टे से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि यह पिछले कई महीनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर लुकाछिपी का खेल खेल रहा था। सफीकुल का घर नगांव जिले के बटाद्रोवा थाना अंतर्गत हाइडूबी रिजर्व बस्ती में बताया गया है । मिली जानकारी के अनुसार जिस घर में सफीकुल रह रहा था, वह जमीन सरकारी है, जिसे कई वर्षों पहले उसने दखल कर घर बना लिया था। नगांव पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई को जो थाना जलाने की घटना हुई थी, उसमें हमने 12 अगस्त को चार्जशीट दाखिल की थी I हमने कुल 13 लोगों को नामजद किया था, जिसमें मुख्य आरोपी सफीकुल इस्लाम वह फरार था I वह घटना के दूसरे दिन से ही फरार था। घटना के बाद वह केरल भाग गया था और एक महीना पहले ही वह लौटकर आया था I पुलिस द्वारा दबोचे जाने के पहले वह एक ईंट भट्टे में काम कर रहा था I पुलिस ने बताया कि हमने अपने सोर्स के आधार पर इस को गिरफ्तार किया है । इस मुख्य अभियुक्त ने थाने को जलाने को जलाने के लिए पेट्रोल उपलब्ध कराया था। हम मामले की जांच कर रहे हैं।