समाजसेवी डॉ. अशोक धानुका को न्यूज18 समूह की ओर से
आसाम एक्सीलेंस अवार्ड 2022 के तहत ‘फिलैंथरोपिस्ट ऑफ द ईयर’ से नवाजा गया
थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । समाज सेवा व जनकल्याण के कार्य में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले जाने-माने समाजसेवी तथा उद्योगपति डॉ अशोक धानुका को न्यूज18 समूह की ओर से उत्कृष्ट आसाम एक्सीलेंस अवार्ड 2022 के तहत ‘फिलैंथरोपिस्ट ऑफ द ईयर’ के सम्मान से नवाजा गया। महानगर के होटल रेडिसन ब्लू में न्यूज18 असम नॉर्थईस्ट की ओर से आयोजित रंगारंग समारोह में राज्य के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने डॉ.धानुका को समाज सेवा के कार्यों में उनके अवदानो के लिए मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर न्यूज18 नेटवर्क के ग्रुप एडिटर राजेश रैना भी मौजूद थे। इस गरिमामय कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विमल बोरा सहित पुलिस प्रशासन की कई बड़ी हस्तियां व व्यापार तथा उद्योग जगत से जुड़े जाने-माने लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के दौरान डॉ. धानुका के नेतृत्व में 52 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को कोविड प्रतिरोधक की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई थी। इतना ही नहीं डॉ. धानुका हमेशा से ही विभिन्न जनकल्याण कार्यों मैं अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं, जिसमें श्री गौहाटी गौशाला व मारवाड़ी अस्पताल भी शामिल है। फिलहाल डॉ. धानुका श्री गौहाटी गौशाला के ट्रस्टी इंचार्ज के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ. धानुका की निस्वार्थ भाव से दी जाने वाली सेवाओं के लिए उन्हें न्यूज18 समूह की ओर से आज इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया।