थर्ड आई न्यूज

बरपेटा रोड I बरपेटा रोड शहर में अग्रवाल समाज बंधुओं एवं अग्रवाल युवा परिषद् द्वारा भगवान श्री राम के वंशज सुर्यवंशी श्री अग्रसेन महाराज की जयंती स्थानीय श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई जाएगी। गत दिनांक 7 सितम्बर रविवार को स्थानीय श्री राधा कृष्णा ठाकुरबाड़ी में अग्रवाल समाज की एक सभा बुलाई गयी, जिसमें सर्वसमिति से श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति का अध्यक्ष राधाकृष्ण चौधरी एंव कार्यकारी अध्यक्ष सुशील मोर को मनोनीत किया गया। उल्लेखनीय है कि इस बार श्री अग्रसेन जयंती दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ आयोजित की जाएगी। आगामी दिनांक 26 सितंबर 2022 सोमवार को सांय 4:15 श्री अग्रसेन जी महाराज एवं कुलदेवी माता श्री लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाएगी एवं 8 अक्टूबर 2022 शनिवार को सांय 5 बजे से समाज के वयोवृद्ध मातृ – पितृ का सम्मान किया जाएगा एंव सांय 5:30 बजे से सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें स्थानीय समाज के बच्चों एंव महिलाओं द्वारा भाग लिया जाएगा।कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद की सु-व्यवस्था भी की गयी है। अग्रसमाज बंधुओं , महिलाओं एवं अग्रवाल युवा परिषद के सदस्यों में इस आयोजन को लेकर बहुत ही जोश और उत्साह है। यह जानकारी श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति , बरपेटा रोड द्वारा दी गई।