जोरहाट : साधुओं के दल को बच्चा चोर गैंग बताकर युवक ने किया हंगामा, पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल

जोरहाट में साधुओं के एक दल को संदिग्ध बच्चा चोर बताने वाले को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। कल बरुआ चाराली में नशे में धुत एक युवक ने परशुराम कुंड जा रहे साधुओं के 6 सदस्यों के एक दल को बच्चा चोर कह अपमानित कर हंगामा खड़ा कर लिया। इसके बाद यूपी के बरेली स्थित हनुमान गढ़ आश्रम के साधुओं ने अपनी यात्रा रद्द कर पुनः अपने आश्रम लौटने का फैसला लिया। इस बीच जोरहाट के पुलिस अधीक्षक मोहनलाल मीणा ने सभी साधुओं को भरोसा दिलाया कि वे अपनी यात्रा जारी रखे। परशुराम कुंड तक कड़ी सुरक्षा के साथ साधुओं को पहुंचाया जाएगा। मीणा ने कहा कि जोरहाट में फैली अफवाह बेकार है। कुछ लोगों के चलते इस प्रकार कि अप्रिय घटना हो रही है। इधर आज श्री मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में सभी साधुओं का सम्मान किया गया।इस मौके पर श्री मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल,भाजपा के जिलाध्यक्ष हेमंत कलिता,युवा नेता अंकुर गुप्ता ,समाजसेवी रामावतार शर्मा,बृजमोहन शर्मा,गजानंद सोनी, विश्व हिंदू परिषद के विष्णु शर्मा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग व समाज के लोग उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि समाजसेवी रामावतार शर्मा के नेतृत्व में एक दल साधुओं को बोकाखात से जोरहाट लाया।