जोरहाट में साधुओं के साथ अशालीन व्यवहार मामला : दो गिरफ्तार

थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल

हनुमान गढ़ी आश्रम के साधुओं के साथ अशालीन व्यवहार कर मामले को बच्चा चोरी से जोड़ भीड़ को भड़काने वाले दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । जिला पुलिस अधीक्षक मोहनलाल मीणा ने पूरे मामले का संज्ञान ले साधुओं को सुरक्षा घेरा प्रदान किया । उन्होंने मामले से जुड़े मुख्य आरोपी ज़ैनुद्दीन उर्फ बबलू को धर दबोचा ओर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए/341/506 में मामला दर्ज किया।अन्य आरोपी सीमांत दास को भी जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।इधर आज सभी साधुओं ने शिवसागर में ऐतिहासिक शिवमंदिर में पूजा अर्चना की ।इसके बाद स्थानीय धर्मपरायण लोगों ने सभी को आदर पूर्वक विदा किया।