थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । पिछले ढाई दशकों से असम सहित पूर्वोत्तर वासियों को इलेक्ट्रॉनिक्स व होम अप्लायंसेज के क्षेत्र में उचित मूल्य पर बेहतर उत्पाद उपलब्ध कराते आ रहे जाने-माने व्यवसायी नरेंद्र सोनी को ‘एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2022’ के सम्मान से नवाजा गया है । हाल ही में होटल रेडिसन ब्लू में न्यूज18 नेटवर्क की ओर से आयोजित ‘उत्कृष्ट असम एक्सीलेंस अवार्ड’ नामक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने नरेंद्र सोनी व उनके पुत्र राहुल सोनी को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर न्यूज18 नेटवर्क के ग्रुप एडिटर राजेश रैना, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री बिमल बोरा सहित विभिन्न औद्योगिक घरानों से आए प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे। इस अवसर पर सोनी ने कहा कि उन्होंने अपने इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार की शुरुआत 1996 में ब्लैक एंड वाइट टेलीविजन से की थी और 26 सालों बाद आज गुवाहाटी में उनके तीन शोरूम हैं । इनमें चांदमारी स्थित सर्किट सिटी (एलजी बेस्ट शॉप), जू रोड स्थित नेक्स्ट डिजिटल होम व उल्लूबाड़ी स्थित नेक्स्ट इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह उनके सर्किट सिटी शोरूम को कंपनी की ओर से एलजी बेस्ट शॉप ‘फोकस मॉडल्स’ के सम्मान से भी नवाजा गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 26 वर्षों में करीब 25 हजार से अधिक ग्राहकों को विभिन्न तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स व होम अप्लायंसेज उपलब्ध करा चुके हैं। ग्राहकों के प्यार व भरोसे की बदौलत ही आज उन्हें न्यूज18 नेटवर्क जैसे राष्ट्रीय स्तर के समूह की ओर से इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया हैं। उन्होंने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर उनके शोरूम में ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हमारे टैगलाइन है ‘वी आर इकोनॉमिकल देन ऑनलाइन’, ऐसे में ग्राहक ऑनलाइन से भी सस्ता समान हमारे यहां खरीद सकते हैं।