थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I पारीक महिला समिति गुवाहाटी के सौजन्य से नगर के एटी रोड स्थित होटल विश्वरत्न में “पहल” नामक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उक्त प्रदर्शनी में स्थानीय स्टॉलस के अलावा अन्य प्रांतों के 20 से अधिक स्टॉल लगे थे। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन वुमेनियाज की दिव्या सिवोटीया और नूपुर अग्रवाल ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर पारीक सभा गुवाहाटी के अध्यक्ष मदन पारीक, सचिव दिनेश पारीक और पारीक युवा परिषद के अध्यक्ष रमेश पारीक, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ पारीक के अलावा परेश पारीक और श्रीचंद व्यास उपस्थित थें ।विभिन्न स्टालों में बहतरीन डिजाइनों के लेदर पर्स, पौधे लगाए हुए फ्लावर पोट, आकर्षक बंदरवाल एवं घर की सजावटी वस्तुएं, मनमोहक डिजाइन की घड़ियां, विभिन्न तरह के डिजाइनदार वस्त्र ,मुख शुद्धि के कई उत्पाद जैसे पाचक, खटाई, सुपारी, पापड़ आदि दैनिक उपयोगी सामग्रियां उपलब्ध थीं । कार्यक्रम की संयोजिका नमिता पारीक ,प्रीति पारीक ,बंदना पारीक, निशा पारीक शर्मा और सुंदर पारीक ने सारी व्यवस्था संभाल रखी थी। इस अवसर पर पारीक महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सलाहकार सुषमा पारीक और ममता शर्मा उपस्थित भी थीं । पारीक महिला समिती गुवाहाटी की सचिव निशा पारीक और कोषाध्यक्ष निर्मला पारीक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया।