थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने आज चंद्रपुर में शंकरदेव नेत्रालय के सहयोग से विनायक होंडा के प्रांगण में अपने “दृष्टि” कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया I
इस शिविर में संजय लाखोटिया और चंद्रपुर के जाने-माने समाजसेवी नरेश्वर बसुमातारी का विशेष सहयोग रहा I आज के कार्यक्रम की चेयर पर्सन लायन रुपा गग्गड का सराहनीय सहयोग था I इस मौके पर शंकरदेव नेत्रालय के 8 (आठ) डॉक्टरों की टीम ने आज 220 जरूरतमंदों की आंखों का परीक्षण किया I क्लब की अध्यक्ष लायन बेला नाउका ने सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई I इस दौरान 80 (अस्सी) मरीजों की आंखों में कैटरेक्ट पाई गई I उन्हें भी दवाईयाँ दी गई एवं ऑपरेशन की सलाह दी गई Iक्लब के प्रवक्ता लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि बहुत जल्द ही इनकी आखों का आपरेशन भी करवाया जायेगा Iआज के कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं शिविर को सफल बनाया I