सिलचर: अग्रसेन जन्मोत्सव पर गायों को पिलाई लंपी की दवा, किया भंडारा आयोजित

थर्ड आई न्यूज

सिलचर से मदन सिंघल

अग्रवाल सेवा समिति, बराक वैली ने अग्रसेन जन्मोत्सव पर श्री नृसिंह अखाड़ा में अग्रसेन महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया एवं भोग लगाया. अग्रवाल अग्रोहा अग्रसेन के प्रचारक एवं समिति के संस्थापक मदन सिंघल एवं महासचिव सैलेश पाटोदिया ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए अग्रसेन महाराज का जयघोष किया.

दूसरी ओर सुबह समिति के अध्यक्ष हनुमान जैन, पूर्व अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल एवं गौमाता सेवा अभियान के सदस्यों ने सैंकड़ों गायों को लंपी रोग प्रतिरोधक दवा पिलाई.

इस मौके पर अग्रवाल जागृति मंच की महिलाओं ने अध्यक्ष बबीता अग्रवाल के साथ सैंकड़ों गरीब लोगों को छाता वितरित किया. वहीं साहित्य मित्र संस्था ने चाय बिस्कुट वितरित किया.

दोपहर में परियोजना निदेशक गिरजा शंकर अग्रवाल तथा नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति के सचिव विकास सारदा के सहयोग से ग्यारह सौ लोगों को हलवा- पुड़ी का भरपेट भोजन करवाया. इन सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में युवाओं एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया.

अग्रवाल सेवा समिति द्वारा परियोजना निदेशक अजय अग्रवाल के नेतृत्व में शनिवार रात को गोपीनाथ विवाह भवन में डांडिया नाईट का आयोजन किया गया.

%d bloggers like this: