नीलाचल पर्वत पर मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा ने लगाया पेय जल शिविर

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I शारदीय नवरात्रा के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा ने कामाख्या धाम जाने वाले रास्ते पर प्रशांति लॉज के बगल में श्रद्धालुओं के सेवार्थ एक पेय जल शिविर लगाया है. नौ दिनों तक चलने वाले इस शिविर का उद्घाटन सोमवार को कामाख्या देवालय के हिमाद्री शर्मा, खोरू दोलोई तथा बरदेवरी समाज के सचिव हेमेन शर्मा, बिंकु शर्मा एवं दिम्बेश्वर शर्मा के करकमलों द्वारा किया गया. सभी अतिथियों ने मारवाड़ी सम्मेलन की इस पहल की खुले दिल से प्रशंसा की.

शिविर के औपचारिक उद्घाटन समारोह में शाखा अध्यक्ष सुशील गोयल,कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप भुवालका, उपाध्यक्ष महेंद्र मित्तल, सचिव शंकर बिड़ला, कोषाध्यक्ष सूरज सिंघानिया, सहसचिव माखनलाल अग्रवाल,कार्यक्रम सयोंजक विकाश जैन एवं प्रभाष पोद्दार , कार्यकारिणी सदस्य विकाश गुप्ता, नरेंद्र कुमार सोनी एवं पवन कुमार साबू उपस्थित थे. यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा शाखा के प्रचार मंत्री संजीत धूत ने दी है.

%d bloggers like this: