शारदीय नवरात्र : जय अंबे सत्संग समिति का नगांव के दुर्गा मंदिर में नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन
नगांव से डिंपल शर्मा

नगांव की धार्मिक संस्था जय अंबे सत्संग समिति के तत्वावधान में नवरात्र के अवसर पर श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर स्थित श्री दुर्गा मंदिर परिसर में नौ दिवसीय कार्यक्रम किए जा रहे हैं । समिति से जुड़े भक्त मुकेश पोद्दार द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक नवरात्रि के नौ दिन समिति की महिला सदस्याओं द्वारा रोजाना भजन कीर्तन के साथ माता को भोग अर्पण करना और साथ ही नवरात्र में मैया का फूलों का श्रृंगार मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बताया गया कि कार्यक्रम की श्रंखला में अष्टमी के दिन माता के दरबार में विशेष आयोजन आयोजित किया जाएगा, जिसमें भजनों की गंगा आमंत्रित कलाकारों द्वारा बहाए जाने के साथ सवामणी का भोग और युवतियों द्वारा माता को गजरा अर्पण और माता की महाआरती के साथ अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ध्यान देने योग्य है कि समिति द्वारा हर वर्ष माता के दरबार में इस तरह के नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी उपस्थिति श्रद्धा के साथ दर्ज कराते हैं।