रासाविस ने किया गरबा डांडिया का आयोजन, सारिका बनीं नई अध्यक्ष

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति ( रासाविस) ने छत्रीबाड़ी स्थित ब्राह्मण भवन में गरबा व डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया l इस मौके पर समिति की स्टेट चेयर पर्सन संतोष शर्मा व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कंचन पोद्दार ने मां दुर्गा की प्रतिमा के सम्मुख गरबा स्थापित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l इस मौके पर संतोष शर्मा ने बताया कि यह समिति पिछले 2 साल से कई सामाजिक कार्य करती आ रही है I उन्होंने कहा कि समिति सनातन धर्म के महत्व को बनाए रखने के लिए कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कर रही है l उल्लेखनीय है कि डांडिया कार्यक्रम में 13 अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी रखी गई थीं l इनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सदस्याओं को पुरस्कृत किया गया l प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में सिल्की जालान और रेखा दमानी ने परिणामों की घोषणा की l

इसी दौरान श्रीमती शर्मा ने समिति के आने वाले नए अध्यक्ष की घोषणा सारिका अग्रवाल के रूप में की l दूसरी ओर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी टीम की घोषणा की I उन्होंने पूजा शर्मा को सचिव तथा सुनीता सराफ को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया I कार्यक्रम में सुंदर डेकोरेशन समिति सचिव सारिका अग्रवाल द्वारा किया गया l
कार्यक्रम का संचालन पूजा शर्मा ने किया l कार्यक्रम की सारी व्यवस्था संयोजिका कोमल गुप्ता ,मीना सोनी व मनीषा गोयनका ने संभाल रखी थी l कार्यक्रम में एसएस क्रिएशन, भूमि रूफ, Shamrock School व संतोष शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई l
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के उपाध्यक्ष पिंकी बैंगनी ,सुनीता सराफ व कोषाध्यक्ष एकता बोथरा का सहयोग रहा l