लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर द्वारा हरिजन विद्यालय चाबीपुल में सोलर लैंप का वितरण

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर द्वारा “वन डीस्ट्रीक्ट वन एक्टिविटी” के तहत हरिजन स्कूल के बच्चों के बीच रोशनी कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब की अध्यक्ष लायन बेला नाउका द्वारा 35( पैतीस) सोलर लैंप का वितरण किया गया I आज के कार्यक्रम की प्रोग्राम चेयर पर्सन लायन ज्योति अग्रवाल ने बहुत ही सुचारु रुप से कार्यक्रम का संचालन किया I सोलर लैंप पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ उठी और उन्होंने कहा कि इसकी रोशनी में अब हम ढंग से रात मे भी पढ़ाई कर सकेंगे I क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम में लायन रंजना जाजू, लायन अशोक किल्ला,लायन प्रेम अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा I