मायुमं गुवाहाटी की क्रिकेट लीग: आयोजन को लेकर शाखा की बैठक संपन्न

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा विगत 5 वर्षों से लगातार समाज के युवाओं की प्रतिभा उजागर करने के उद्देश्य से एनईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करती आ रही है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी एनईपीएल सीजन-6 का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में तैयारियों एवं टूर्नामेंट से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए शाखा ने कल एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई एवं कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श के पश्चात आगामी 4 से 14 जनवरी 2023 के बीच एनईपीएल-6 आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर सदस्यों ने तैयारियों से संबंधित कुछ नए सुझाव भी दिए। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव चांडक, शाखा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश मालू, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मंडल-ई) महेंद्र नाहर, शाखाध्यक्ष सूरज जैन, शाखा मंत्री विनय कांकरिया एवं कार्यकारिणी सदस्यों एवं साधारण सदस्यों के अलावा कई वरिष्ठ सदस्यों ने भी भाग लिया। उल्लेखनीय है कि एनईपीएल तैयारियों से संबंधित शाखा की यह पहली बैठक थी और इसी बैठक में तीन नई टीमों ने मंच से जुड़ने की घोषणा की। बैठक में आये सभी सदस्य और वरिष्ठ सदस्य आयोजन को लेकर काफी उत्साहित थे और अपने सुझाव सभा के समक्ष रखे। गौरतलब है कि एनईपीएल सीजन-6 के चेयरमैन मितेश सुराना हैं। अंत में शाखा मंत्री विनय कांकरिया ने बैठक में उपस्थित होकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान करने के लिए सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। यह जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी आकाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है।

%d bloggers like this: