मुख्यमंत्री हिमंत ने पीएफआई पर प्रतिबंध का किया स्वागत, बताया साहसिक और निर्णायक कदम

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने केंद्र के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को प्रतिबंधित करने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युग का भारत ‘‘निर्णायक एवं साहसी’’ है। मालूम हो कि पीएफआई के खिलाफ हुई छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री हिमंत ने इस संगठन को देश विरोधी एवं विभाजनकारी बताते हुए इस पर प्रतिबंध की मांग की थी I

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) व उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि सरकार यह सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है कि भारत के खिलाफ द्वेषपूर्ण, विभाजनकारी या विघटनकारी मंशा रखने वाले किसी भी व्यक्ति से कड़ाई से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी युग का भारत निर्णायक एवं साहसी है।’’

बता दें कि कल पुलिस ने असम के आठ जिलों में पीएफआई के खिलाफ छापेमारी करते हुए संगठन के 25 कार्यकर्ताओं को पकड़ा था। इससे पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 22-23 सितंबर को संगठन के खिलाफ छापेमारी करने के बाद 11 अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था।

पीएफआई के खिलाफ मंगलवार को देशभर में की छापेमारी के बाद उससे संबंधित 170 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इससे पांच दिन पहले ऐसी छापेमारी के बाद 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

%d bloggers like this: