शीतल सोमानी नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की महिला समिति की असम प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। नेशनल हुमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की असम प्रदेश की महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर शीतल सोमानी की नियुक्ति की गई है। श्रीमती सोमानी के उत्कृष्ट कार्य व योगदान को देखते हुए पुन: दूसरी बार राज्य स्तर पर NHRCCB की महिला विंग के अध्यक्ष के रूप में उन्हें मनोनीत किया है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर वर्मा द्वारा हस्ताक्षरित नियुक्ति पत्र द्वारा असम के देरगांव निवासी शीतल सोमानी को महिला प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर वर्मा ने श्रीमती सोमानी की नियुक्ति के साथ संगठन के उद्देश्यों के लिए हर संभव प्रयास करने की आशा जताई।

मालूम हो कि नेशनल हुमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो भारत सरकार की नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन है। नई दिल्ली में केंद्रित इस संगठन का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन एक्ट 1993 के अंतर्गत मानवाधिकार संरक्षण है।

देरगांव निवासी शंकर सोमानी की धर्मपत्नी शीतल सोमानी का कई अन्य संगठनों के साथ भी जुड़ाव रहा है। श्रीमती सोमानी 1996 से 1998 तक मारवाड़ी युवा मंच देरगांव शाखा की अध्यक्ष रह चुकी हैं Iउनके कार्यकाल के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष के सम्मान से भी नवाजा गया था । वे 1999 में मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय उपाध्यक्ष व पूर्वोत्तर नारी चेतना समिति की संयोजक का दायित्व भी संभाल चुकी हैं। मारवाड़ी युवा मंच में वह प्रांतीय महामंत्री, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री समेत अन्य पदों को भी सुशोभित कर चुकी हैं। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की वह सलाहकार भी रही हैं । 2015 से 2020 तक वह म्युनिसिपल बोर्ड की वार्ड कमिश्नर का दायित्व भी संभाल चुकी हैं। और हाल ही में हुई म्युनिसिपल बोर्ड चुनाव में उन्होंने फिर से रिकॉर्ड मार्जिन से पुनः जीत हासिल की|
अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला समिति की उपाध्यक्ष, मारवाड़ी महिला समिति देरगांव की सलाहकार जैसे अन्य पदों पर भी उनको काम करने का अनुभव है। प्रदेश महिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर श्रीमती सोमानी ने संवाददाता से कहा कि वह संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने यह कहा कि इस नए दायित्व से उनको समाज के हर वर्ग के साथ मिलजुल कर काम करने का मौका मिलेगा इसलिए वह इस जिम्मेदारी से अति उत्साहित हैं।

%d bloggers like this: