केदार रोड स्थित जीएसटी भवन में सीबीआई का अभियान, देर रात तक जारी है कार्रवाई

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. आमतौर पर यह सुना गया है कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी विभाग द्वारा किसी व्यवसायी, उद्योगपति या फिर नेता के घर – दफ्तर पर अभियान चलाकर टैक्स की चोरी पकड़ी गई है. पर आज एक अप्रत्याशित कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने महानगर के केदार रोड स्थित जीएसटी भवन में छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि जीएसटी के अपील और ऑडिट ब्रांच में अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस विभाग के द्वारा कई ऐसे व्यवसायियों और व्यापारिक फर्मों को गैर जरूरी लाभ दिया गया है, जिसके वे हकदार नहीं थे. सूत्र बताते हैं कि इस विभाग में कार्यरत अफसरों एवं कर्मचारियों के द्वारा ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को गलत तरीके से लाभ पहुंचाया गया है, जो इस तरह के लाभ के पात्र नहीं थे. इस पूरी कार्रवाई के ऊपर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है. अंदरखाने से छनकर आ रही खबरों के मुताबिक जीएसटी भवन में कार्रवाई सुबह तक चल सकती है. यह भी बताया जा रहा है कि इस अभियान में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई है. वहीं दूसरी ओर जीएसटी कार्यालय में सीबीआई के अभियान के बाद महानगर के फैंसी बाजार सहित व्यापारिक हलकों में सनसनी का माहौल है. ईमानदारी से अपना टैक्स जमा करने वाले व्यापारी जहां बड़ी दिलचस्पी के साथ सारी कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं, वही अफसरों के साथ मिलीभगत कर टैक्स चोरी करने वाले असाधु व्यापारियों का दिल बैठा जा रहा है.

%d bloggers like this: